Multibagger Penny Stock : इन 2 शेयरों ने 4 महीने में ही दे दिया 4000%
पिछले कुछ समय से दिग्गज कंपनियों के शेयर में गिरावट देखने को मिली है।
मगर कुछ शेयर ऐसे भी हैं, जिन्होंने इस गिरावट में भी जबरदस्त रिटर्न दिया है।
आज हम ऐसे ही दो कंपनियों के शेयर के बारे में बताने चल रहे हैं जिन्होंने पिछले 4 महीने में 4000 पर्सेंट तक का रिटर्न दिया है।
हम जिन 2 मल्टीबैगर पेनी शेयर की बात करने चल रहे उसका नाम है बड़ौदा रेयॉन और अंबर प्रोटीन, जो लगातार अपर सर्किट बनाये जा रहा है।
बड़ौदा रेयॉन जोकि एक टेक्सटाइल कंपनी हैे जिसके शेयर 1 जून 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में मात्र 4.64 रुपये के स्तर पर थे।
कंपनी के शेयर 28 सितंबर 2022 को बीएसई में 192.60 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।
कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में निवेशकों को 4050 पर्सेंट के करीब रिटर्न दिया है।
इन 4 महीनो में बड़ौदा रेयॉन के शेयरों ने 1 लाख के बनाए 40 लाख रुपये से ज्यादा।
वहीँ अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज के शेयर 27 मई 2022 को 37.70 रुपये के स्तर पर थे।
कंपनी के शेयर 28 सितंबर 2022 को बीएसई में आज का बाजार खत्म होने के समय 843.50 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे
अंबर प्रोटीन के शेयरों ने इस साल अब तक करीब 3700 पर्सेंट का रिटर्न निवेशकों को दिया है।
यदि किसी ने 4 महीने पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में यह पैसा 22.37 लाख रुपये होता।
(डिस्क्लेमर:)यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।