Multibagger Share : 3 महीने में ही 1 लाख को बना दिया 15 लाख इस शेयर ने
जोखिम से भरे हुए स्टॉक मार्केट में यदि आप आपन निवेश पेनी स्टॉक में करते हैं , तो या आप अपना पैसा गवा बैठेंगे या कई ज्यादा कमा लेंगे।
आज हम एक ऐसे ही Penny Share के बारे में बताने चल रहे हैं जिसने अपने निवेशकों को माला माला कर दिया है।
इस खबर से आप ये मत समझियेगा की सारे पेनी शेयर आपको माला माला कर देंगे। एनालिसिस करना बहुत जरुरी है।
हम जिस पेनी शेयर की बात करने चल रहे उसका नाम है Regency Ceramics Ltd, जो लगातार उप्पेर सर्किट बनाये जा रहा है।
मात्र 3 महीनों में इसने अपने निवेशकों को 1430 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है।
21 जून 2022 को इस शेयर की कीमत केवल 2 रुपये थी।
मंगलवार यांनी की 21 सितम्बर के दिन बाजार बंद होने तक यह शेयर 29.85 रूपए तक पहुंच चूका था।
इस पैनी स्टॉक ने एक हफ्ते में 27 फीसद का रिटर्न दिया है जबकि एक महीने में ही यह 171.36 फीसद उछला है।
यदि किसी निवेशक ने 3 महीने पहले इस पेनी स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो मंगलवार के दिन बाजार बंद होने तक उसके पास 15 लाख रुपए होते।
(डिस्क्लेमर:)यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।