Stock Price  केवल 70 रुपए, Dividend देने में सबसे दिग्गज यह Company 

हर कोई ऐसे स्टॉक में पैसा लगाना चाहता है  जिसमे उसे मुनाफा तो ही साथ ही साथ वो स्टॉक अच्छा डिविडेंड भी देता हो  .

स्टॉक मार्केट का एक ऐसा ही स्टॉक है जो  सबसे बड़ी सरकारी कंपनी है  जिसमे निवेशक आसानी से पैसा लगा सकते हैं। 

जी हाँ यह है सरकार की सबसे बड़ी Oil Refining Company जिसे आप सभी जानते हैं। 

हम बात कर रहे हैं Indian  Oil  Corporation की।  

हम बात क्र रहे हैं Indian  Oil  Corporation की।  

IOCL का मार्केट कैप 99,767 Cr. है जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की यह कंपनी कितनी बड़ी है। 

इस  कंपनी ने अपने निवेशको को 2003 से अभी तक हर साल डिविडेंड प्रदान किया है। 

इस कंपनी ने 2018 में अपने निवेशकों को  अपने डिविडेंड देने के इतिहास में सबसे ज्यादा डिविडेंड दिया था।  यह था 19 Rs  का। 

IOCL का डिविडेंड यील्ड 11.9 % पप्रतिशत है जो की इसे भारत की सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाली कंपनी की लिस्ट में लाता है।  

IOCL का करंट प्राइस 70.7 है जिसमे नए इन्वेस्टर इन्वेस्ट कर सकते हैं और अच्छा डिविडेंड भी भविष्य में कमा सकते हैं।