टाटा का यह शेयर जाएगा 840 के पार , रिसर्च करो और खरीद लो !
वैसे तो Tata Group की किसी भी कंपनी में आप निवेश कर सकते हैं अपनी रिसर्च के बाद क्युकी TATA की सभी कम्पनीज का फंडामेंटल मजबूत है।
TATA के जिस स्टॉक की बात हम करने चल रहे हैं वह दिग्गज इन्वेस्टर विजय केडिया के पोर्टफोलियो का हिस्सा भी है।
विजय केडिया की कंपनी केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट के पास टाटा ग्रुप की इस कंपनी में 39 लाख शेयर यानि की 2.57% की हिस्सेदारी है।
TATA ग्रुप के जिस स्टॉक की हम बात कर रहे उसका नाम है
(Tejas Networks)
TATA ग्रुप तेजस नेटवर्क्स के शेयरों ने इस साल अपने निवेशकों को अब तक करीब 58 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।
3 जनवरी 2022 को कंपनी के शेयर BSE पर 426.85 रुपये के स्तर पर थे। वही 30 सितंबर 2022 को बाजार बंद होने के समय 673.20 रुपये परं ट्रेड होर रहे थे ।
मार्केट एक्सपर्ट्स रवि सिंघल का कहना है कि तेजस नेटवर्क्स के शेयर आने वाले समय में 840 रुपये तक जा सकते हैं।
रवि सिंघल का कहना है कि तेजस नेटवर्क्स में इन्वेस्टर को लॉन्ग टर्म एप्रोच के साथ इन्वेस्ट करके बने रहना चाहिए।
दूसरे एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले समय में तेजस नेटवर्क्स के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।
करिए अपनी रिसर्च और अगर आपको यदि तेजस नेटवर्क ठीक लगे तो करें निवेश।
1 लाख को 43 लाख बनाने वाला स्टॉक
1 बोनस शेयर के बदले 4 बोनस शेयर देगी क्या कंपनी।
निवेश से जुडी जानकारी के लिए विजिट करें