Sports

[2022-23] Digital Currency: (e₹) ‘डिजिटल रुपया’ क्या होता है? कैसे है Cryptocurrency से अलग?

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया RBI द्वारा हमारे देश का पहला डिजिटल रुपया पायलट प्रोजेक्ट मंगलवार  1 नवंबर 2022 को Digital Rupees लॉन्च किया गया है। इसे हम CBDC (Central Bank Digital Currency) के नाम से भी जानते है। हालांकि, इसे अभी पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर शुरुआत किया गया है।  दरअसल, हमारे देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के द्वारा हुए बजट भाषण के दौरान डिजिटल रुपया को जल्द लॉन्च करने की बात कही गई थी।  देखा जाए तो कई देशों को डिजिटल रुपया में काफी इंटरेस्ट है। हालांकि, सभी देशों में कुछ ही देश डिजिटल रुपया पायलट प्रोजेक्ट को लॉन्च करने में सफल हुए हैं। तो क्या आपको पता है कि डिजिटल रुपया या डिजिटल रूपी क्या होता है, यदि नहीं तो कोई बात नहीं तो आपको हमारे लेख के अंत तक बने रहने की आवश्यकता होगी। क्योंकि हमारे आज के लेख में आप सभी को डिजिटल रुपया क्या है से संबंधित हर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया जाएगा।

डिजिटल रुपया या Digital Rupee क्या होता है? | What is Digital Rupees in Hindi 

क्या आप सभी को पता है कि डिजिटल रुपया क्या है, यदि नहीं तो कोई बात नहीं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह एक ऐसी वैध मुद्रा है जिसे CBDC द्वारा जारी किया गया है। वही पर देखा जाए तो RBI के ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक यह डिजिटल रुपया कागजी रुपया के ही समान माना जाएगा और कागजी रुपया के साथ ही डिजिटल रुपया का भी विनियम किया जाएगा। लेकिन आपको यह क्लियर कर दूं कि डिजिटल रुपया का रूप बिल्कुल अलग नजर आने वाला है। सरल शब्दों में समझा जाए तो Digital Currency या Digital Rupees रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से Digital Form में जारी किया गया एक Currency Notes है।  आपको बता दूं कि Electronic Form में उपलब्ध रुपया को कॉन्टैक्टलेस लेन देन में उपयोग कर सकते हैं। एक रिपोर्ट की माने तो हमारे देश में दो प्रकार की Digital Currency होगी। पहला तो रिटेल CBDC और दूसरा होलशेल CBDC। यदि इन दोनों प्रकारों की करेंसी के बारे में सरल शब्दों में समझा जाए तो, तो रिटेल CBDC सभी के उपयोग के लिए उपलब्ध है और होलसेल CBDC कुछ ही चयनित वित्तीय संस्थाओं के उपयोग के लिए उपलब्ध होगी।

डिजिटल रूपी Currency में कितने बैंक शामिल हैं ?

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का यह कहना है कि होलसेल सेगमेंट पायलट प्रोजेक्ट में पार्टनरशिप के लिए कुल 9 बैंकों को चुना गया है। तो क्या आप भी उन 9 बैंकों के बारे में जानना चाहते हैं, यदि हां तो लेख के आखिर तक बने रहें। तो इन 9 बैंकों में बैंक ऑफ बड़ौदा, भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, यूनियन बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और HSBC बैंक इत्यादि शामिल है।

यह भी पढ़ें:
Cryptocurrency क्या होती है ? जानिए विस्तार से

क्रिप्टोकरेंसी और डिजिटल रुपी में अंतर क्या है? | Difference Between Cryptocurrency & Digital Rupee 

क्या आपको भी क्रिप्टोकरेंसी और डिजिटल रुपी के बीच क्या अंतर है इसके बारे में विस्तार से समझना है, यदि हां तो लेख के साथ बने रहें। तो यदि हम क्रिप्टोकरेंसी और डिजिटल रुपी के बीच के अंतर के बारे में सरल शब्दों में समझने की कोशिश करें, तो क्रिप्टो पूरी तरह से प्रशनल करेंसी है। इसके साथ ही यह कई देशों में वैध नहीं है और क्रिप्टो करेंसी को किसी भी देश के सरकार द्वारा संचालित नहीं किया जा सकता है। इसके साथ ही क्रिप्टो करेंसी को किसी भी सरकार या सेंट्रल बैंक के माध्यम से काबू में नहीं किया जा सकता है। वही अगर हम डिजिटल रुपी के बारे में बात करे तो यह पूरी तरह से रेगुलेटेड है। इस डिजिटल करेंसी को सरकार द्वारा मंजूरी प्रदान किया गया है और यह पूरी तरह से वैध भी माना जाता है। इसके साथ ही सरकार द्वारा इसे संचालित व कंट्रोल भी किया जा सकता है। आप सभी यह बखूबी जानते होंगे कि Cryptocurrency में आए दिन उतार चढाव देखने को मिलता है। लेकिन डिजिटल रुपया में आपको ऐसा कुछ देखने को नहीं मिलेगा। जैसे कैश रूपया का प्रभाव होता है ठीक उसी प्रकार डिजिटल रुपया का भी होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आप इस Digital Rupees को कैश मुद्रा में चेंज कर सकते हैं।

डिजिटल रुपया के लाभ | Benefits For Digital Rupees in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि CBDC का इस्तेमाल करने के विभिन्न फायदे होते हैं।

  • एक रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त राज मंत्री पंकज चौधरी के पिछले वर्ष हुए भाषण के दौरान यह कहा गया था कि यह Digital Rupees काफी लाभकारी सिद्ध होगा। अच्छी बात तो यह है कि Digital Rupees आने के बाद लोगों को अधिक Cash रखने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • Digital Currency का सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि इसे आप अपने मोबाइल या वॉलेट में भी रख सकते है।
  • इसके साथ ही कोई भी व्यक्ति इसे बैंक मनी और कैश में भी काफी सरलता से चेंज कर सकते हैं।
  • डिजिटल रूपी का सबसे बड़ा फ़ायदा यह है की आप इसे फाड़ या जला नहीं पाएंगे। 
  • पेपर नोट के करेंसी में छापने वाले खर्च में कमी आएगी। 
  • चेक , बैंक अकाउंट ट्रांसफर में होने वाली झंझट से छुटकारा मिलेगा 
  • डिजिटल रुपया (e ₹) भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी, जिसका बड़ा सकारात्मक प्रभाव देश की पूरी अर्थव्यवस्था पर देखने को मिलेगा।

डिजिटल रुपया (e ₹) एक दूसरे को कैसे करेंगे ट्रांसफर ?

वर्तमान समय में कई लोगो के मन में यह सवाल है कि आखिर हम इसे एक दूसरे को कैसे ट्रांसफर कर सकेंगे, यदि आप भी इन लोगों में शामिल है, तो आपको आगे के लेख में इसकी जानकारी विस्तार से प्राप्त होने वाली है। जानकारी के मुताबिक, इस डिजिटल करेंसी का इस्तेमाल हम और आप जब करेंगे तब यह टोकल आधारित हो सकता है। इसके साथ ही लोगों को रसीद भी प्रदान किया जा सकता है। आपको बता दूं कि डिजिटल रुपया को ट्रांसफर करते समय आपको Password इत्यादि जैसे भी जानकारी प्रदान करने की आवश्यकता पड़ सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह डिजिटल रुपया पूरी तरह से प्रोग्राम्ड होने वाला है। यही वजह है कि उसे स्टार्टिंग में सेक्टर बेस्ड पर जारी किया जा सकता है।

 

निष्कर्ष –

आशा करता हूं कि आपको हमारा डिजिटल रुपया क्या है का यह पोस्ट पसंद आया होगा। आज के लेख में मैंने आप सभी को डिजिटल रुपया क्या है से संबंधित हर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया है। अगर आपको हमारे डिजिटल रुपया के इस पोस्ट को पढ़कर कोई भी सवाल पूछना हो, तो कमेंट करके पूछ सकते हैं। साथ ही अगर आपको हमारा Digital Rupees का यह पोस्ट पसंद आए तो शेयर करना ना भूलें।