Mutual Fund में ₹10,000 मासिक SIP को बना दिया ₹9.39 करोड़, जानिए
म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश को काफी सुरक्षित माना जाता है यदि आप SIP के जरिये इसमें निवेश करते रहें।
कुछ म्यूच्यूअल फण्ड ऐसे हैं जिनमे निवेश करके निवेशक Section 80C में Tax भी बचा सकते हैं जिन्हे ELSS म्यूच्यूअल फण्ड कहते हैं।
ELSS म्यूच्यूअल फण्ड को इक्विटी Linked सेविंग स्कीम म्यूच्यूअल कहते हैं।
आज हम ऐसे ही एक ELSS म्यूच्यूअल फण्ड की बात करने चल रहे हैं जिसने 10000 की SIP को 9.39 करोड़ बना दिया।
जिस ELSS म्यूच्यूअल फण्ड की बात कर रहे उसका नाम है HDFC Taxsaver Fund जो आज से 26 साल पहले
31 मार्च, 1996 को लॉन्च किया गया था।
HDFC Tax Saver म्यूच्यूअल फण्ड ने 1 साल में
26.05% रिटर्न दिया है।
फण्ड के लांच होने के बाद से अबतक
22.24% का वार्षिक रिटर्न दिया है।
26 साल पहले लांच होने के बाद से यदि किसी ने 10000 की SIP शुरू की होती तो आज वह 9.39 करोड़ रुपये में बदल गई होती।
जानिए Mutual Fund क्या होता है ?
Section 80 क्या होता है ,पढ़िए जरूर
SIP क्या होता है , पढ़िए विस्तार से
पूरा पढ़ें