[2023 ]PPF Account क्या है और क्यों है फायदेमंद? PPF Account कैसे और कहाँ खुलवाएं

यदि कोई व्यक्ति अपने आने वाले समय में किसी बड़े कार्य को पूरा करने हेतु बड़ी रकम जुटाना चाहता है, तो उसके लिए PPF Account एक बेस्ट ऑप्शन सिद्ध हो सकता है। वर्तमान समय में अधिकांश व्यक्ति भविष्य में शादी के लिए, पढ़ाई पूरी करने के लिए, घर खरीदने इत्यादि के लिए बड़ी रकम जुटाने के लिए PPF Account का ही सहारा लेते है। ऐसे में अगर आपको भी PPF Account से संबंधित हर इंफॉर्मेशन को प्राप्त करना है, तो उसके लिए आपको पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा।क्योंकि आज के लेख में मैं आप सभी को पीपीएफ अकाउंट क्या है ? PPF का फुल फॉर्म ?2023 में PPF अकाउंट कैसे खोलें ? PPF अकाउंट कहां पर खुलवाएं ? PPF Account ऑनलाइन कैसे खोलें और PPF Account के फायदे इत्यादि से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने वाला हूं। इसलिए आप सभी से आग्रह है कि आप हमारे PPF Account Kya Hai के इस पोस्ट के अंत तक जरूर बने रहें। 

PPF Account क्या होता है | What is PPF Account in Hindi

भारत में सबसे प्रसिद्ध सेविंग अकाउंट में से एक PPF यानी Public Provident Fund है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि PPF Account को केंद्रीय सरकार के माध्यम से ऑफर किया जाता है। इस वजह से स्कीम में इन्वेस्ट करने पर ग्राहकों को रिटर्न और सुरक्षा की पूरी गारंटी प्रदान की जाती है।

देखा जाए तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड को अन्य विभिन्न स्कीमों के साथ लॉन्च किया गया था। इन स्कीमों में NCC (National Saving Certificate), SCSS (Sinear Citigen Safety Scheme), सुकन्या समृद्धि स्कीम इत्यादि शामिल है। इन सभी योजनाओं का लक्ष्य देश के सभी छोटे इन्वेस्टर्स को बेनिफिट्स प्रदान करना है।

इस स्कीमों की शुरुआत देश के कोई भी योग्य नागरिक 500 के इन्वेस्ट के साथ कर सकते हैं। यदि आप एक ऐसे स्कीम की तलाश में है जिसमें सुरक्षा और गारंटी प्रदान की जाती है तो PPF Account आपके लिए ही लॉन्च किया गया है। अच्छी बात तो यह है कि यह छूट-छूट-छूट (EEE) कैटेगरी के अंतर्गत आता है इसलिए इसमें आपको टैक्स में भी बेनिफिट्स दी जाती है।

PPF पीपीएफ का फुल फॉर्म | PPF Full Form in Hindi

क्या आप सभी जानते है कि पीपीएफ का फुल फॉर्म क्या होता है, यदि नहीं तो कोई बात नहीं जानकारी के मुताबिक PPF का Full Form Public Provident Fund होता है। इस अकाउंट को कोई भी योग्य नागरिक किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर खुलवा सकते है। चूंकि, ये एक सरकारी सेविंग योजना है इसलिए इसका रूल हर जगह पर एक जैसा है।

PPF Account कैसे खोलें | How To Open PPF Account

क्या आप भी अपना PPF Account खुलवाना चाहते है, यदि हां तो क्या आपको पता है कि PPF Account कैसे खोल सकते है, यदि नहीं तो कोई बात नहीं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आप PPF Account किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर या किसी भी बैंक जैसे ICICI Bank, HDFC Bank, एक्सिस बैंक इत्यादि में जाकर आसानी से खुलवा सकते हैं।

पीपीएफ अकाउंट कहां पर खुलवाएं ?

वर्तमान समय में देखा जाए तो पीपीएफ अकाउंट खुलवाने के लिए आपके पास विभिन्न ऑप्शन मौजूद है। जी हां हमारे कहने का तात्पर्य यह है कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड ओपन करवाने के लिए आप कई सारे विकल्पों में से किसी एक का चयन कर सकते हैं। जैसे कि आप चाहें तो देश के सबसे भरोसेमंद और सुरक्षित बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया या अन्य सरकारी बैंक, पोस्ट ऑफिस और प्रमुख प्राइवेट बैंक इत्यादि जाकर PPF Account खुलवा सकते हैं।


यह भी पढ़ें :-

Kisan Vikas Patra Yojana क्या है ?

Sovereign Gold Bond Scheme kya hai ?


पीपीएफ अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें | How To Open Online PPF Account in Hindi

क्या आपका किसी भी बैंक में खुद का अकाउंट ओपन है, यदि हां तो आप पीपीएफ अकाउंट ओपन करने हेतु उसकी Net banking सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। अब मैं आपको अपने पीपीएफ अकाउंट कैसे खोलें के इस आगे के लेख के माध्यम से पीपीएफ अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें से संबंधित हर महत्वपूर्ण स्टेप्स की जानकारी साझा करने जा रहा हूं। इसलिए आगे के पोस्ट को जरा ध्यान से पढ़ें, जो कि इस प्रकार है…….

  • ऑनलाइन के माध्यम से PPF Account खोलने हेतु आप सभी को सर्वप्रथम Net banking पर login करने की आवश्यकता होगी।
  • Login करते ही आपको यहां पर Open a PPF Account का ऑप्शन प्राप्त होगा, जिसपर आपको Click करना होगा।
  • जिसके पश्चात आपको Self Account व Minor Account का ऑप्शन प्राप्त होगा। आपको इस ऑप्शन का चयन करना होता है।
  • अब आप सभी को यहां पर सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स जैसे नॉमिनेशन, बैंक डिटेल्स इत्यादि जैसे जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
  • जिसके पश्चात आपको अपने मोबाइल स्क्रीन पर नजर आ रहे पैन नंबर इत्यादि जैसे डिटेल्स को वेरिफाई करने की आवश्यकता होगी।
  • सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स दर्ज करने के पश्चात आप जितना रकम आप PPF Account में जमा करना चाहते हैं वो रकम आपको यहां पर दर्ज करने की आवश्यकता होगी।
  • इसके पश्चात आपको बैंक द्वारा स्टैडिंग इंस्ट्रक्शन इनेबल करने के लिए बोला जाएगा तो आप इसे इनेबल कर दें।
  • जैसे ही आप अपने पसंद के ऑप्शन का चुनाव करेंगे, वैसे ही आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। जिसे आपको वेरिफाई कर लें।
  • एक बार ओटीपी वेरिफिकेशन कर लेने के पश्चात आप सभी का PPF Account Open हो जाएगा।
  • हालांकि, हर बैंक के ऑनलाइन ओपन करने के प्रोसेस अलग अलग हो सकते है।
  • तो इस प्रकार आप काफी आसानी से PPF Account ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे ओपन कर सकते हैं।

पीपीएफ अकाउंट के फायदे और विशेषता | Benefits Of PPF Account in Hindi

क्या आप भी PPF Account Open कराना चाहते हैं, यदि हां तो क्या आप सभी को पीपीएफ अकाउंट के सभी लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त है, यदि नहीं तो कोई बात नहीं अब मैं आप सभी को आगे के लेख में Benefits Of PPF Account in Hindi से जुड़ी जानकारी साझा करने वाला हूं। इसके लाभ कुछ इस प्रकार है……..

  • PPF खाते में निवेश आप मात्र 500 रूपए की राशि से कर सकते हैं। 
  • यदि हम पीपीएफ अकाउंट के फायदे के बारे में चर्चा करें तो बच्चों के लिए यह अकाउंट खुलवाना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
  • पीपीएफ अकाउंट बच्चों के लिए काफी मददगार सिद्ध हो सकती है।
  • यदि कोई व्यक्ति अपने बच्चे के छोटे से उम्र में ही पीपीएफ अकाउंट ओपन कर देते है तो बच्चे के बड़े होने तक यह अकाउंट पूरी तरह से मेच्योर हो जाएगा।
  • ऐसे में बच्चें के उच्च शिक्षा प्राप्त करते समय यह रकम काफी मददगार सिद्ध हो सकती है।
  • खास बात तो यह है कि लंबे समय तक इन्वेस्ट करने के लिए पीपीएफ अकाउंट बेस्ट ऑप्शन है। क्योंकि इसमें 15 साल से पहले पैसे निकालने की कोई नियम नहीं है।
  • हालांकि, कम से कम 15 वर्ष के बाद आप आगे भी 5 वर्षो तक निवेश करना चाहते, तो इसकी सुविधा मौजूद है।
  • इसके साथ ही इसमें आपको आवश्यकता के समय पैसे निकालने का भी ऑप्शन दिया जाता है।
  • कोई भी एक योग्य नागरिक एक ही पीपीएफ अकाउंट ओपन करा सकते हैं।
  • पीपीएफ अकाउंट खुलवाने के सबसे बड़े लाभ में से एक यह है कि इसमें आपको टैक्स में भी काफी छूट प्रदान किया जाएगा।

PPF खाता खोलने की सुविधा प्रदान करने वाले बैंक

इंडियन ओवरसीज़ बैंक एक्सिस बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया IDBI बैंक
ICICI बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा पंजाब नेश्नल बैंक कॉर्पोरेशन बैंक
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स बैंक ऑफ इंडिया स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद
इलाहाबाद बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया केनरा बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
इंडियन बैंक यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया देना बैंक विजया बैंक
बैंक ऑफ महाराष्ट्र स्टेट बैंक ऑफ पटियाला स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर स्टेट बैंक ऑफ मैसूर

 

Credit By Paisabazaar.com 

PPF Account के फायदे  और जानकारी के बाद को हम इस कथन से जोड़ कर देख सकते हैं –

किसी भी बैंक में खोलें PPF खाता, पाएं 15 साल बाद उम्मीद से कहीं ज्यादा 

 

निष्कर्ष

आशा करता हूं कि आपको हमारा PPF Account Kya Hai का यह लेख अच्छा लगा होगा। आज के लेख में मैंने आप सभी को पीपीएफ अकाउंट क्या है और इस अकाउंट को कैसे खोलें से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया है। उम्मीद है कि आप हमारे आज के इस पीपीएफ अकाउंट क्या है के इस पोस्ट से संतुष्ट होंगे। अगर आपको हमारे आज के इस PPF Account Kya Hai का यह पोस्ट पसंद आए, तो इसे शेयर करना ना भूलें। साथ ही कोई सवाल मन में हों, तो आप कॉमेंट के जरिए पूछ सकते हैं।

FAQ –

Q1. पीपीएफ अकाउंट कौन खोल सकते है ?

Ans :कोई भी भारत के निवासी पीपीएफ अकाउंट खोलना चाहें, तो वे खोल सकते है। लेकिन पीपीएफ अकाउंट खुलवाने के लिए संपूर्ण डिटेल्स प्राप्त होना जरूरी होता है।

Q2. क्या पीपीएफ अकाउंट खुलवाना फायदेमंद साबित हो सकता है ?

Ans : जी हां पीपीएफ अकाउंट खुलवाने के विभिन्न फायदे हो सकते है। आज के लेख में मैंने आपको कुछ फायदों के बारे में बताया है। इसलिए पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।