Investment

सरकार की वह योजना जो आपका पैसा करे दो गुना !

Kisan Vikas Patra Yojana | KVP Yojana | किसान विकास पत्र क्या है? | किसान विकास योजना बेनिफिट्स | Kisan Vikas Patra Online Form 

हर कोई चाहता है कि उनका निवेश किया पैसा जल्द से जल्द दोगुना यानी की पैसा डबल होजाए और वो पैसा सुरक्षित भी रहे। हमने अपने पिछले ब्लॉग में बताया की आप अपने पैसे को Stock Market, Mutual Fund , SIP  के जरिये सीधे Equity में निवेश  करके कैसे डबल या एक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। लेकिन इक्विटी में वही निवेश कर सकते हैं जो जोखिम उठा सकते हैं। सरकार ने Kisan Vikas Patra Yojana (KVP) योजना के जरिये उन लोगों को विकल्प दिया है जो निवेश में जोखिम नहीं लेना चाहते और एक लम्बे निवेश के साथ अपने पैसे को दोगुना होता देखना भी चाहते हैं।
आइये फिर जानते हैं किसान विकास पत्र योजना क्या है? Kisan Vikas Patra KVP Yojana in Hindi. KVP के फायदे क्या क्या हैं? और  Kisan Vikas Patra online apply कैसे करें?

Kisan-Vikas-patra-Yojana-Kya-Hai

KISAN VIKAS PATRA YOJANA (KVP) का इतिहास  

भारत सरकार ने छोटी बचत करने वाले लोगों के लिए किसान विकास पत्र योजना की शुरुवात Indian Post द्वारा 1988 की थी। KVP योजना में निवेश की गई रकम एक समय अवधि के बाद दोगुनी होजाती है और यह सबसे सुरक्षित निवेश का एक विकल्प भी है। लागू होने के कुछ महीनो तक KVP योजना सफल रही। लेकिन आगे चलकर भारत सरकार ने श्यामला गोपीनाथ की निगरानी में एक समिति गठित की। इस समिति ने सरकार को सिफारिस दी कि किसान विकास पत्र योजना का दुरूपयोग हो सकता है जिसके कारण किसान विकास पत्र योजना को  2011 में बंद कर दिया गया। 2014 में पूर्ण बहुमत से बनी बीजेपी मोदी सरकार ने छोटे निवेशकों को बढ़ावा देने के लिए KVP योजना को पुनः से शुरू किया।

किसान विकास पत्र योजना क्या है || KVP Yojana in Hindi

किसान विकास पत्र योजना  सरकार द्वारा शुरू की गई सुरक्षित एवं लम्बे समय की योजना है। इस योजना में  124 महीने (10 साल 4 महीने) के बाद निवेशक की राशि दोगुनी हो जाती है। सरकार द्वारा किसान को निवेश के सुरक्षित विकल्प देने के लिए KVP Yojana शुरू की गई थी लेकिन इसमें भारत का कोई भी आम इंसान निवेश कर सकता है।Kisan Vikas Patra | KVP Certificate Kisan Vikas Patra Yojana में आपको निवेश करने के बाद एक KVP Certificate प्रमाण पत्र मिलता है जिसके लिए आप अपने नजदीकी बैंक या भारतीय डाक ऑफिस जाकर आवेदन करके प्राप्त कर सकते हैं ।

किसान विकास पत्र योजना में आपको अपने निवेश पर चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest) मिलेगा। मौजूदा समय में KVP Yojana का इंटरेस्ट रेट 6.9% है। आप किसान विकास पत्र ₹1000, ₹5000, ₹10000 में किसी  बैंक एवं भारतीय डाक से निवेश के बाद प्राप्त कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने की न्यूनतम राशि है ₹1000 और अधिकतम नीवेश की कोई सीमा नहीं निर्धारित है। यदि आपका निवेश ₹50,000 या उससे अधिक है तो आपको अपने PAN Card की जरूरत पड़ेगी।

Kisan Vikas Patra Yojana 2021
योजना का नाम किसान विकास पत्र योजना KVP Yojana 
किस ने लांच की भारत सरकार
लाभार्थी भारत के नागरिक
उद्देश्य देशवासियों के प्रति बचत की भावना को प्रोत्साहित करना।
निवेश की अवधि 124 महीने (10 साल 4 महीने)
न्यूनतम निवेश ₹1000
अधिकतम निवेश कोई सीमा नहीं (PAN Card ₹50000 या उसके ऊपर )
ब्याज दर KVP Interest Rate 2021  6.9%

किसान विकास पत्र योजना का उद्देश्य क्या है? 

भारत सरकार द्वारा किसान विकास KVP योजना को 2014 में पुनः शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश के मध्यम वर्ग और किसानो के अंदर सुरक्षित निवेश और बचत की भावना को प्रोत्साहित करना है। Kisan Vikas Patra Yojana के माध्यम से निवेश की रकम 124 महीनो में दोगुनी की जाएगी जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना के अंतर्गत निवेश करने के लिए प्रेरित होंगे और बचत करेंगे। KVP योजना के माध्यम से लोगों की आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी।

किसान विकास पत्र योजना का लाभ कौन उठा सकता है?

  • किसान विकास पत्र KVP Certificate भारत का कोई भी नागरिक अपने नजदीकी बैंक या Indian Post से प्राप्त कर सकता है।
  • किसान विकास योजना में आवेदन करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
  • किसान विकास योजना में नाबालिग (10 साल से ज्यादा) की ओर से उनके अभिभावक निवेश कर सकते हैं।
  • KVP में निवेश जॉइंट अकाउंट होल्डर्स (3 व्यक्ति ) भी कर सकते हैं।

किसान विकास पत्र के प्रकार || Types of Kisan Vikas Patra 

किसान विकास पत्र तीन प्रकार के होते हैं –

  1. सिंगल होल्डर टाइप किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट: इस प्रकार का सर्टिफिकेट किसी नाबालिग या किसी व्यक्ति द्वारा आवेदन करके प्राप्त किया जाता है। 
  2. जॉइंट A  टाइप किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट: यह सर्टिफिकेट संयुक्त रूप से दो व्यक्तियों को जारी किया जाता है और यह सर्टिफिकेट दोनों धारकों को संयुक्त रूप से दिया जाता है।
  3. जॉइंट बी टाइप किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट:यह सर्टिफिकेट संयुक्त रूप से दो व्यक्तियों को जारी किया जाता है और यह सर्टिफिकेट दोनों में से किसी एक धारक को दिया जाता है।

यह भी पढ़ें :


किसान विकास पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

किसान विकास पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे:

  • एड्रेस प्रूफ
  • जन्म प्रमाण पत्र की तारीख
  • पहचान पत्र (आधार कार्ड / पैन / वोटर आईडी कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट) KYC प्रक्रिया के लिए
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • KVP आवेदन पत्र

किसान विकास पत्र के लिए आवेदन || Kisan Vikas Patra Yojana KVP Online Apply  Form 

  1. आपको अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस या फिर कतार से बचने के लिए ऑफिसियल साइट खोलनी होगी जिसपर KVP Apply Online का विकल्प मौजूद हो। 
  2. ज्यादातर बैंक के होमपेज पर Investment option में ऐसी सुविधाओं के बारे में दिया होता है। 
  3. आपको investment ऑप्शन में जाकर KVP Apply Online ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिससे KVP का फॉर्म ओपन हो जाएगा। 
  4. आपको इस फॉर्म को डाउनलोड करना होगा और प्रिंटआउट निकाल कर सभी डिटेल्स को सही सही भरना होगा। 
  5. फॉर्म में किसान विकास पात्र खरीद की राशि स्पष्ट रूप से लिखी गई होनी चाहिए। 
  6. KVP फॉर्म की राशि का भुगतान आप चेक/DD  या नकद के माध्यम कर सकते हैं। 
  7. यदि किसान विकास पात्र KVP नाबालिग है, तो उसकी जन्म तिथि (DOB), माता–पिता का नाम/अभिभावक का नाम स्पष्ट लिखा होना चाहिए। 
  8. निर्देशों में लिखित दस्तावेज लगाने और अपनी साईंग करने के बाद बैंक/पोस्ट ऑफिस जाके निर्धारित कर्मचारी को फॉर्म जमा करना होगा। 
  9. दस्तावेजों की पूरी जाँच के बाद आपको किसान विकास पात्र सर्टिफिकेट कुछ दिन के अंतराल में मिल जाएगा।
  • किसान विकास योजना आवेदन फॉर्म : Post Office Site Download करने के लिएClick Here 
  • किसान विकास योजना आवेदन फॉर्म : Bank Site Download करने के लिए Click Here

एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में KVP कैसे ट्रांसफर करें?

यह ट्रांसफर निम्नलिखित तरह से संभव है–

  1. आपको रजिस्टर्ड डाकघर से KVP सर्टिफिकेट को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर करने के लिए KVP Certificate Transfer form अप्लाई करना होगा। 
  2. आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  3. अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों जैसे पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, ओरिजिनल KVP Certificate ,तथा एप्लीकेशन को इस फॉर्म से अटैच करना होगा। 
  4. इसके पश्चात आपको यह फॉर्म उसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा करना होगा।
  5. इस प्रकार आप Kisan Vikas Patra Yojana Certificate ट्रांसफर हो जाएगा। 

Transfer Form Download

किसान विकास पत्र : समय से पहले पैसा निकालना

कुछ अनुमतियों के अंतर्गत निवेशकों को किसी भी समय इस योजना से अपने धन को निकालने की अनुमति है:

  • 1 वर्ष की अवधि के भीतर की गई निकासी पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा। नियमों के तहत निवेशक को जुर्माना भी होगा। 
  • 1 वर्ष और 2.5 वर्ष तक की अवधि के बीच पैसा निकालने पर ब्याज मिलेगा लेकिन कम दर पर। 
  • 2.5 वर्ष की अवधि के बाद लेकिन समय (124 महीने) से पहले पैसा निकालने पर दंड नहीं लगेगा और लागू दर पर ब्याज भी मिलेगा। 

यह  भी पढ़ें :

Medhavi National Scholarship Yojana 2021 Hindi

Digital Gramin Seva Kya Hai? || DGS Registration Process


किसान विकास योजना के लाभ || Benefits of Kisan Vikas Patra Yojana
  • इस योजना में निवेश राशि का बाजार के उतार चढ़ाव से कोई लेना देना नहीं है, इसलिए ये निवेश का बेहद सुरक्षित जरिया है।
  • इस योजना में निवेशक को गारंटीड रिटर्न मिलता है, अवधि खत्म होने के बाद आपको पूरी रकम दोगुनी होकर मिल जाती है।
  • किसान विकास योजना में कोई अधिकतम सीमा नहीं है। हलाकि आपको 50,000 से ऊपर के निवेश में अपना पैन कार्ड दिखाना होगा तथा 10 लाख से सालाना निवेश पर Income Proof भी दिखाना पड़ेगा।
  • इसमें इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट नहीं मिलती है. इस पर मिलने वाला रिटर्न पूरी तरह से टैक्सेबल है. मैच्योरिटी के बाद निकासी पर कोई टैक्स नहीं लगता है।
  • 124 महीने की मैच्योरिटी के बाद आप रकम निकाल सकते हैं, लेकिन इसका Lock-in पीरियड 30 महीनों का होता है। इससे पहले  स्कीम से पैसा नहीं पर कुछ जुरमाना देना होता है , बशर्ते निवेशक की मृत्यु हो जाए या कोर्ट का आदेश हो।
  • किसान विकास पत्र को सिक्योरिटी के तौर पर रखकर आप  बैंक से लोन भी ले सकते हैं।

निष्कर्ष :

इस ब्लॉग पोस्ट को लिखने का मुख्य उद्देश्य सुरक्षित निवेश से जुड़ी किसान विकास पत्र क्या है? किसान विकास योजना, KVP के लाभ ,KVP interest Rate 2021 की पूरी जानकारी आपको देना है।  अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो कृप्या इसे दूसरों में जरूर शेयर करें जिससे उन्हें इस बचत योजना का लाभ उठाने का मौका मिले । यदि आपके पास कोई सवाल या सुझाव हो तो comment box में जरूर बताएं। 

4 thoughts on “सरकार की वह योजना जो आपका पैसा करे दो गुना !

Comments are closed.