Aam Jankari

Neo Bank : निओ बैंक क्या है,और क्यों है दूसरे बैंको से Neo Bank इतना अलग और खास !

नियो बैंक क्या है? नियो बैंक कैसे काम करता है. आज लोग इसके बारे में ज्यादा बात करने लगे है. दोस्तों आज के तारीख में अगर आप कहीं कोई चीज़ खरीदने की सोचते है तो आप बाहर बाज़ार जाने की नहीं सोचते है क्यूंकि सारी सुविधा हमारे mobile phone के ही इस्तेमाल से ही मिल जाती है लेकिन अगर हम आज के तारीख में banking की बात करे तो हमें कई सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

Neo-bank-Kya-hai-in-hindi-me

बैंक्स में क्या दिक्कत होती है?

S No Problems
1 बैंक्स आज के तारीख में पूरी तरह से digitized नहीं है (Not fully digitized payments)
2 बैंक में अकाउंट खुलवाने में दिक्कत होता है (Tedious Account Opening Process)
3 इंटरनेशनल पेमेंट करने में दिक्कत (Problems in International Payment)
4 कस्टमर चार्जेज झेलना पड़ता है ( High Customer Charges)

लेकिन आज की तारीख में ऐसे बैंक आ चुके हैं जो हमारी इन दिक्कतों  को दूर कर सकते हैं इन बैंक को कहते हैं नियो बैंक (Neo Bank) यह फाइनेंस की दुनिया में एक  ऐसी नई चीज है जिससे हमारी रोजमर्रा की जिंदगी बहुत हद तक बदल जाएगी.
आइए इसके बारे में गहराई से बात करते हैं और इन विषयों पर चर्चा करते हैं:

  • नियो बैंक क्या होता है? What is Neo Bank in Hindi 
  • नियो बैंक के क्या फायदे हैं? Benefits of Neo Bank hindi me 
  • क्या हमें नियो बैंक में खाता खोलना चाहिए? आदि.

नियो बैंक क्या होता है? (What is Neo Bank in Hindi)

दोस्तों अगर मैं आपको कहूं कि आज की तारीख में ऐसे bank है  जिनके कहीं पर भी branches फिजिकली नहीं है तो क्या आप मेरा विश्वास करेंगे?😮 आप  इसी सोच में पड़े होंगे, कैसे बैंक बिना कहीं पर फिजिकली मौजूद होकर चल सकता है. दोस्तों आज के तारीख में संभव है. इसी तरह के बैंक्स को हम नियो बैंक कहते है. नियो बैंक का मतलब होता है ऐसे बैंक जो कहीं पर भी फिजिकली मौजूद नहीं है और जो पूरी तरह से ऑनलाइन काम करता है. नियो बैंक वित्तीय सेवा प्रदाता (financial service provider) का एक समूह है जो आज के युग में technology  से परिचित लोगों को अपनी तरफ खींचते है ताकि:

  • डिजिटल पेमेंट का पूरा लाभ वो उठा पाए.
  • पैसे भेजना, पैसे उधार लेना और कई सारी सुविधाएँ प्रदान करती है.

उदाहरण

  1. Instant Pay
  2. Niyo
  3. Open
  4. RazorpayX

नियो बैंक के बारे में ज़रूरी जानकारी क्या है? (Neo Bank full information in Hindi)

आईये नियो बैंक के बारे में कुछ ज़रूरी जानकारी समझते है:

Sl No. Particulars
1 नियो बैंक पूरी तरह से online काम करते है. (Work Online)
2 नियो बैंक के कोई भी physical location में office नहीं होते है. (No physical presence anywhere)
3 बैंक लाइसेंस नहीं होते है. (No banking license)
4 नियो बैंक अपने bank licensed पार्टनर्स से service लेते है. (Service from bank partners)
5 नियो बैंक customer experience और satisfaction पे ज्यादा ध्यान देते है (Focus on customer experience and satisfaction)

नियो बैंक क्यों ज़रूरी है? (Why is Neo Bank important in Hindi)

दोस्तों Neo bank की बढ़ती popularity आज के तारीख में सबके लिए ज़रूरी बनता जा रहा है.
इसके कई कारण है जैसे की :

No Particulars
1 आज के युग में लोग physical cash और physical bank से digital payment की तरफ जा रहे है.
2 India बहुत तेज़ी से digital payment की तरफ बढ़ रही है. इस वजह से Google Pay, Paytm, PhonePe तेज़ी से popular बन रहे है.
3 Neobank transaction आसानी से करने में मदद करते है.

रोचक तथ्य

दोस्तों 2025 तक भारत में यह अनुमान कर रहे है की digital transaction 50% से भी ज्यादा बढ़कर 71.7% 😵 तक हो जाएगी. यह आंकड़ा बताती है की कैसे भारत एक डिजिटल देश बनने जा रहा है.


यह भी पढ़ें 

SEBI क्या है ?

Stock Market क्या है ?

CAG क्या है?


नियो बैंक कैसे काम करता है? (How does Neo Bank work in Hindi)

दोस्तों आईये एक नज़र डालते है की नियो बैंक कैसे काम करता है:

  • नियो बैंक पुराने bank की तरह काम नहीं करते है. (Online working)
  • यह थोड़ा पैसा (marginal money) बनाती है, पैसे के आने और पैसा देने के दौरान. (Earn marginal money from inflow and outflow of money)
  • यह online काम करने की वजह से customer charges कम लगाते है जो दुसरे बैंक्स ज्यादा लगाते है. (Reduced Customer Charges)
  • इनकी services customer service के तरीकों से चलती है जिसमे technology का बहुत बड़ा योगदान है (Customer Service Oriented)
  • इनके पास customers के बारे में पूरी जानकारी होती है जिसकी मदद से इन्हें पता होता हिया की customers कैसे काम करते है और उनकी क्या ज़रुरत होती है. (Data driven technology)

नियो बैंक के क्या फायदे है? (Benefits of Neo Bank in Hindi)

नियो बैंक के कई फायदे होते है, जैसे की :

  • बिना किसी दुविधा के account खोलने में आसानी (No problems in opening account): दोस्तों आज के तारीख में account खोलने में कई लोगों को दिक्कत होती है क्यूंकि इसमें बहुत सारी document की ज़रुरत होती है. Neobank में account आप खोल सकते अपने घर में बैठे बैठे. यह कुछ ही समय के अंदर हो जाती है.
  • इंटरनेशनल पेमेंट आसानी से कर सकते है ( Easy to pay international payment): दोस्तों आज के तारीख में देश के बाहर पेमेंट करने के लिए आपको हर bank से बाहर payment करने की सुविधा नहीं मिलती है. कई बार आपको अपने bank से कार्ड upgrade करने की ज़रुरत पड़ती है. लेकिन नियो बैंक आपको यह सुविधा देता है और आप आसानी से देश के बाहर पेमेंट कर सकते है. आप Neobank की मदद से देश के बाहर पेमेंट कर सकते है और आसानी से कोई भी खरीदारी कर सकते है.
  • सबसे बेहतर customer experience (Excellent customer experience) : दोस्तों Neobank आपको सबसे बेहतर customer experience देती है. यह आपको एक बहुत ही user interface देती है जिसमे आप आसानी से इनके app को इस्तेमाल कर सकते है. आपको पुराने अटकने वाले hang होने वाले apps से छुटकारा मिलता है.
  • सभी जानकारी आपके हाथ में (Latest information at your disposal): अगर आपको जानना है की आपका खर्चा ज्यादा कहाँ होती है और कैसे इससे बचे तो यह जानकारी आपको आसानी से नहीं मिलती है. Neobank आपको सारी जानकारी आपके हाथों में देती है. आपके खर्चे कितने होते है, फटाफट सभी payment के details update होते है. इसके अलावा आपको तुरंत पता चलता है की किन जगहों में आपका खर्चा होता है और कैसे यह खर्चा कम किया जाए. इस smart reporting की वजह से Neo bank तेज़ी से popular होते जा रहे है.
  • अन्य कई तरह की सुविधाएँ (Multiple added benefits and features)

आपको कई और तरह की सुविधाएँ मिलती है जैसे की:

  1. आपके समय की बचत होती है तुरंत पेमेंट होने की वजह से जिससे आपका manual काम कम होता है.
  2. आपको बहुत ज्यादा फायदेमंद customer experience मिलता है.
  3. आपको आपके paise की movement के बारे में सठिक जानकारी मिल जाती है आपके हाथों में.
  4. अपने customers, employees और किसी दुसरे suppliers को किये जाने वाले payments आप आसानी से देख सकते हो.अगर आप कोई व्यापार करते है तो इन सभी चीज़ों से आपको बहुत फायदा मिलता है.

निष्कर्ष: (Conclusion)

दोस्तों मुझे यह आशा है की आपको यह पढ़कर कुछ जानने को मिला होगा. क्या आपको पता है की हालही में एक report के अनुसार यहपाया गया है की भारत में 25.5 billion real time payment हुई है. यह पुरे विश्व में सबसे ज्यादा आंकड़े है. इसके बाद China दूसरे नंबर  पे है 15.7 billion ट्रांसलेशन पर. आईये पूरी जानकारी पर एक बार दोबारा नज़र डालते है:

  • भारत आज के तारीख में digital India होने की तरफ आगे बढ़ रहा है. ऐसे में हमारे banking system में digitalise system का बनना बहुत ज़रूरी है.
  • Neo bank ऐसे बैंक होते हैं जिनके कोई फिजिकल लोकेशन नहीं होते और यह सभी काम ऑनलाइन करते हैं.
  • Neo bank से हमें कई सारी सुविधाएं मिलती हैं जैसे कि अकाउंट खोलने में आसानी और पेमेंट और ट्रांजैक्शन करने में कोई परेशानी का सामना न करना.

Neo Bank FAQs 

Q: क्या नियो बैंक सुरक्षित होता है?
A: हाँ! नियो बैंक सुरक्शि होता है. यह बिलकुल वैसे ही काम करता है जैसे कोई अन्य bank काम करती है.

Q: क्या नियो बैंक लोन दे सकती है?
A: RBI regulation के अंतर्गत में न आने के कारण अभी नियो बैंक हमें लोन नहीं दे सकती है.

Q: क्या नियो बैंक credit card देती है?
A: अभी फ़िलहाल नियो बैंक credit card नहीं देती है.

Q: नियो बैंक पैसे कैसे कमाती है?
A: नियो बैंक कई तरह से पैसे कमाती है जैसे की customers से ज्यादा services देने के पैसे लेती है, आपके deposits पर interest लेती है, debit cards पर interchange fees लेती है आदि.


Author

सनत बिस्वाल (Sanat Biswal), पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) हैं और एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करते हैं। CA होने के साथ साथ एक जुनूनी ब्लॉगर भी हैं। आप  हिंदी भाषा में विभिन्न विषयों जैसे स्वयं सहायता, प्रेरक सामग्री, सफलता की कहानियों आदि के बारे में बहुमूल्य जानकारी  लेने के लिए इनके ब्लॉग  Mokinys पर एक बार जरूर से विजिट करें।


2 thoughts on “Neo Bank : निओ बैंक क्या है,और क्यों है दूसरे बैंको से Neo Bank इतना अलग और खास !

  • Neo bank ke bare me pata nahi tha is article se jankari mili
    Thanks

  • आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही महत्व पूण एवं उपयोगी हैं।

Comments are closed.