सेकेंड स्टेप

शुक्रिया आप सभी का !!!!

आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूँ ,मेरे पहले कदम  “हिंदी में पहला ब्लॉग “ को इतनी सराहना और प्यार देने के लिए। उनलोगो को मैं स्पेशल थैंक्स बोलता हूँ जिन्होंने मेरी गलतियों पे बारीकी से ध्यान दिया,उम्मीद है आगे भी मार्ग दर्शन करते रहेंगें।    

       “गलती करने में कोई गलती नहीं है ।गलती करने से डरना सबसे बडी गलती है “ — एल्बर्ट हब्बार्ड

उन गलतियों को दूर करके मैं आगे और अच्छे नए-नए विषयों पे अपने विचारों को आपके समक्ष लाने में उत्साह से भरा हुआ महसूस कर रहा हूँ।आपकी सराहना मात्र से आपके समच्छ अपने रुचिकर विषयों पे अपने विचार प्रस्तुत करने की  प्रेरणा मिली है और आशा है आगे भी मिलती रहेगी।


मै कुछ दिनों से कई प्रकार के नए नए विषयों के बारे में पढाई और जानकारी कलेक्ट कर रहा हूँ ताकि आप सभी को सही और डिटेल्ड इनफार्मेशन प्रस्तुत करसकूँ जो आपके ज्ञान के साथ साथ आपके जीवन के लिए भी लाभप्रद हो।  

मुझे निजीतौर पे कुछ विषयों में ज्यादा रूचि है और जिसमें से निम्लिखित पर डिटेल्स इनफार्मेशन लेना बहुत पसदं करता हूँ,  –

  1. स्वास्थ्य से सम्बन्धी – Health Related 
health
  1. धन से सम्बन्धी  – Wealth Related
money

मेरे विचार से दोनों विषय एक सिक्के के दो पेहलू हैं ,और यहाँ जो सिक्का है उसका  तात्पर्य आपकी हमारी ज़िन्दगी से है।    

इंडाइरेक्टली (Indirectly) अगर मैं कहूं, मुझे होमो सेपियंस के उन दो विषयों पर पढ़ना,जानकारी कलेक्ट करना पसंद है जो आज के समय का मूलभूत उद्देश्य हैं तो शायद मैं गलत नहीं हूँ। (अपनी राय Comment box में जरूर बताएं )

इन दो विषयों को अपने ब्लॉग का मूल-भूत आधार बनाकर अन्य विषयों से भी जुडी रोचक और लाभकारी जानकारी को आपसभी से अवगत कराता रहूँगा।    

निष्कर्ष :

इस  blog-post को लिखने का मूल्य उद्देस्य आप सभी का धन्यवाद करना था। बहुत ही जल्द मैं अपने नए ब्लॉग क साथ आपके बीच प्रस्तुत होने का प्रयास करूँगा जिसमें आप नई और लाभप्रद जानकारी से अवगत हो सकेंगे।  

आपके Comment  प्रेरणास्रोत हैं-

धन्यवाद !  

9 thoughts on “सेकेंड स्टेप

  • Shweta

    Well Said

  • Vivek kumar Singh

    बहुत अच्छा ,,

  • सुधा सिंह

    बहुत ही अच्छा

  • अनुभव सिंह

    जल्द से जल्द आपके नया ब्लॉग का इन्तेजार है।

  • Swapnil Sagar Mishra

    अच्छा लिख रहे हैं आप.. उम्मीद है कि जल्द ही कुछ और जानकारी उपलब्ध कराएंगे आप इस सम्बंध में..

  • Himanshu Singh

    अपनी भावनाओ को शब्दों में पिरो कर बहुत ही सुन्दर तरीके से प्रस्तुत किया है अमन भाई आपने. बहुत ही बेहतरीन लेख… आपके आगे के ब्लोग्स के लिए आपको अभी से शुभकामनाये .

  • Pavan Yadav

    Bhaut he badiya ..
    Agle Post ka Intjaar rahega aapk..

  • Naresh

    Acha kaam kar rahe ho jo aajkal ke uljhe hue vicharo ko ek acha platform de rahe ho.

Comments are closed.