Stocks Update

COVID-19 Vaccine Registration : वैक्‍सीन रजिस्ट्रेशन Step-by-Step Process

Covid-19 Cowin Vaccine Registration in Hindi me : 28 अप्रैल से Corona Vaccine के लिए Registration प्रोसेस शुरू हो रहा है। 18+ वाले 28 अप्रैल से करा सकेंगे कोविड वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन, 1 मई से लगेगी कोविड वैक्सीन; जानें हर जानकारी जो आपको जानना जरूरी है।

जैसा कि आप सभी जानते है कोरोना महामारी की दूसरी लहर बहुत ही जानलेवा साबित हो रही है। दिन प्रतिदिन भारत में कोरोना बीमारी से पीड़ितों का आकंड़ा बढ़ता ही जा रहा है इसी के बीच भारत सरकार ने Covid-19 Vaccination के तीसरे चरण को शुरू करने का फैसला किया है। जहाँ पहले चरण में 45 वर्ष से अधिक उम्र के ज्यादा जोखिम या किसी बीमारी से ग्रषित वर्ग के लोगों को Covid vaccine लगाई गई थी। दूसरे चरण में 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को Covid वैक्सीन लगाई गई। Covid vaccination के तीसरे चरण में 18 वर्ष से अधिक सभी वयस्कों को टीका लगाने की केंद्र सरकार ने अनुमति देदी है। देशभर में 1 मई 2021 से तीसरे चरण की शुरुवात हो रही है।

COVID-19-Vaccine-Registration-Kaise-karen

Click on Image for Covid Vaccine Registration 

आज हम जानेगें की Covid Vaccine कोविड वैक्‍सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें? Covid-19 Vaccine Registration , अपॉइंटमेंट कैसे बुक करें ? वैक्‍सीन रजिस्ट्रेशन के लिए क्‍या Documents चाहिए? Covid Vaccine से जुड़े सारे सवालों के जवाब के साथ ही आप जानेगें कैसे अपने Whatsapp से पता करें Covid Vaccine Centre Near me 

कोविड वैक्‍सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?| Covid-19 Vaccine Ke lie Online Registration Step-by-step in Hindi Me 

केंद्र सरकार की बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि Corona की Vaccine 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को दी जाएगी। पहले Covid Online Registration प्रोसेस 24 अप्रैल शुरू होने वाला था जो की अब  28 अप्रैल से शुरू हो रहा है। Covid Vaccination Registration के लिए 18 वर्ष या इससे ज्यादा उम्र के नागरिक Co-WIN पोर्टल पर जा कर रजिस्टर करा सकते हैं।
आइए जानते हैं Covid कोविड वैक्सीन रजिस्‍ट्रेशन कराने के तीन तरीके कौन कौन से हैं –

  1. ऐडवांस सेल्‍फ- कोविड वैक्सीन रजिस्‍ट्रेशन
  2. ऑन-साइट कोविड वैक्सीन रजिस्‍ट्रेशन
  3. फेसिलेटेड कोविड वैक्सीन रजिस्‍ट्रेशन

Immunity बढ़ाने के लिए जरूर पढ़ें :


1. ऐडवांस सेल्‍फ – Covid-19 Vaccine Registration : यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है तो आप टीकाकरण के योग्‍य हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए प्रोसेस को फॉलो करें :

Covid Vaccine Registration through CoWIN portal Online in Hindi 

  • कोविड वैक्सीन रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.cowin.gov.in  जाना होगा। इस वेबसाइट को आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल दोनों पर खोल सकते हैं।Covid-19-Vaccine-registeration-kaise-karen
  • वेबसाइट पर आपको Register/ Sign In yourself पर क्लीक  करना होगा या फिर आप Register with Aarogya Setu पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 
  • यदि आपने पहला ऑप्शन चुना है तो आपको अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • आपको अपना नाम, जेंडर,जन्म तिथि जैसी जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • पहचान पत्र के रूप में आप अपना आधार कार्ड/वोटर ID कार्ड/ PAN कार्ड/DL या पेंशन कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट्स प्रयोग कर सकते हैं।
  • डॉक्यूमेंट अपलोड  के बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होजाएगा जिसके बाद आपको कन्फर्मेशन मैसेज आपके दिए गए नंबर पर प्राप्त होगा। 
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आप अपने सेहर के Pin Code डालें। 
  • Pin Code डालते ही आपको नजदीकी कोविड सेंटर दिखाने लगेगा। 

Covid-Vaccination-Appointment

  • आप अपनी तय सुदा तारीख चुन कर “Confirm ” क्लिक करें। 
  • Add More पर क्लिक करके आप एक मोबाइल नंबर के जरिए 3 और लोगों की अपॉइंटमेंट ले सकते हैं।

Covid Vaccine पूरी जानकारी आप सभी के लिए : 


Covid Vaccine Registration through Aarogya Setu app in Hindi 

  • अपने फ़ोन में Aarogya Setu app खोलें और होम स्क्रीन पर CoWIN टैब पर क्लिक करें।
  • Covid-19 Vaccination Registration” को चुनें और फिर अपना फोन नंबर लिखें ।
  • आपको दर्ज किए किए नंबर पर OTP प्राप्त होगा जिसे एप्लीकेशन में भर कर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर सकते हैं।

  • अपना नाम फोटो आईडी प्रूफ, लिंग और जन्म के वर्ष जैसे सभी विवरण दर्ज करें और रजिस्टर‘ पर क्लिक करें।
  • रजिस्टर करने के बाद अपना पिन कोड डालें। 
  • Pin Code डालते ही आपके नजदीकी कोविड सेंटर दिखाने लगेगा। 
  • आप schedule appointment पर क्लिक करें और आप अपनी तय सुदा तारीख चुन कर “Confirm ” क्लिक करें। 

 ** सीनियर सिटिजंस (60+ उम्र वाले) के लिए फोन से रजिस्‍ट्रेशन का विकल्‍प भी है। इसके लिए आपको कॉल सेंटर का नंबर 1507 डायल करना होगा।

2. ऑन-साइट Covid-19 Vaccine Registration : यदि आप ऊपर दिए तरीके  सेल्‍फ-रजिस्‍टर नहीं करा सकते तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अपने नजदीकी कोविड टीकाकरण केंद्र पर जाकर खुद को रजिस्‍टर करा सकते हैं। आपको अपने साथ एक वैध पहचान पत्र और को-मॉर्बिडिटी का सर्टिफिकेट (अगर लागू है तो) ले जाना होगा।

3. फेसिलेटेड Covid-19 Vaccine Registration : यह तरीका राज्‍य और केंद्रशासित प्रदेशों की सरकारों के लिए है। टारगेट ग्रुप्‍स के लिए टीकाकरण की तारीख तय की जाएगी। स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी अपनी तरफ से कोशिश करेंगे कि सभी टारगेट ग्रुप्‍स को केंद्र तक लाया जाए। इसके लिए ASHA, ANM, पंचायती राज और महिलाओं के सेल्‍फ-हेल्‍प ग्रुप्‍स को यूज किया जाएगा।

कोविड वैक्‍सीन रजिस्ट्रेशन के लिए क्‍या-क्या Documents चाहिए? || Documents for Covid-19 Vaccination  Registration

कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन आप किसी भी तरीके से कराएं लेकिन उसके लिए आपको कुछ जरूरी Documents /पहचान पत्र दिखाना होगा। नागरिकों की सहूलियत के लिए सरकार ने 12 तरह के Documents /पहचान पत्रों को Covid Vaccine Center पर दिखाने की मंजूरी दी है ,जो हैं:

    1. आधार कार्ड
    2. वोटर आईडी
    3. पासपोर्ट
    4. ड्राइविंग लाइसेंस
    5. PAN कार्ड
    6. हेल्‍थ इंश्‍योरेंस स्‍मार्ट कार्ड
    7. पेंशन डॉक्‍युमेंट
    8. बैंक/पोस्‍ट ऑफिस पासबुक
    9. मनरेगा जॉब कार्ड
    10. MP/MLA/MLC का आईडी कार्ड
    11. सरकारी कर्मचारियों का सर्विस आईडी कार्ड
    12. नैशनल पॉपुलेशन रजिस्‍टर के तहत जारी स्‍मार्ट कार्ड
अपने नजदीकी Covid-19 Vaccine Centre का कैसे पता लगाएं :

Covid Vaccine रजिस्ट्रेशन के बाद अब सबसे जरूरी होजाता है कैसे पता करें की Vaccine Center हमारे नजदीकी कौन सा है और कहाँ है।  इसके लिए Whatsapp और CoWIN website का उपयोग आप कर सकते हैं, आइए जानते हैं Covid Vaccine Centre पता करने का पूरा तरीका :

Whatsapp से पता करें Covid Vaccine Centre Near me :

  1. अपने फ़ोन में सबसे पहले MyGov का Covid हेल्पडेस्क Chatbot नंबर 9013151515 सेव करें। 
  2. अपने व्हाट्सप्प में जाएँ और इस नंबर पर Hi या नमस्ते टाइप करके मैसेज भेजें।
  3. आपको एक सन्देश प्राप्त होगा जिसमे आपको अपनी Query के हिसाब से नंबर चूसे करना होगा ठीक वैसे ही जैसे आप किसी कस्टमर केयर से बात करने के लिए नंबर choose करते हैं। 
  4. यहाँ पर आपको Covid Vaccine Centre देखना है तो 1. नंबर select करें। 
  5. फिर आपसे आपका Pincode पुछा जाएगा। Pincode डालते ही आपके नजदीकी Covid Vaccination Centre की पूरी डिटेल्स आजाएगी।   

CoWin से पता करें Covid Vaccine Centre Near me :

  1. https://www.cowin.gov.in/home लिंक पर क्लिक करें या इस वेबसाइट पर जाएँ। Covid-19-Vaccination-Center-near-me
  2. थोड़ा से स्क्रॉल करके नीचे आएं , आपको image में दिखाया गया ऑप्शन मिलेगा 
  3. यहाँ आप दो तरीके से Covid Center Near Me ढूंढ सकते हैं –
    1. By Pin – यहाँ पर आपको अपने जिले का PINCODE डालना है। 
    2. By District – यहाँ पर आपको अपना पहले राज्य चुनना है और फिर जिला। 
  4. डिटेल्स डालते ही आपको अपने नजदीकी Covid वैक्सीन सेंटर की डिटेल्स आजाएगी। 
Covid-19 Vaccination FAQs:

Q: कोविड वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे कराएं ?
A: Covid-19 Vaccination registration प्रक्रिया बहुत आसान है जिसे आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर से https://selfregistration.cowin.gov.in/   वेबसाइट विजिट कर के पूरी कर सकते हैं।

Q: कोविड वैक्सीन के लिए अपॉइंटमेंट कैसे बुक करें ?
A :एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको अपना पिन कोड डालना है जिससे आपके नजदीकी कोविड सेंटर आपको दिखने लगेंगे जिसपर आप अपनी सहूलियत के हिसाब से तारीख और दिन चुन कर अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।

Q: कोविड वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट क्या होता है?
A: Covid वैक्सीन लेने वाले लोगों को प्रमाण के तौर पर एक सर्टिफिकेट जारी किया जाता है जिसे कोविड वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट। आप पोर्टल पर बने अकाउंट से भी आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं। वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन के समय आपने अपनी जो भी डिटेल (नाम, उम्र और लिंग की जानकारी) भरी थी, उसी आधार पर आपको सर्टिफिकेट मिलेगा। इसी सर्टिफिकेट के आधार पर आपको कई देशों राज्यों में एंट्री मिलेगी।

Q: क्या रजिस्टर डेट के बाद भी कोविड वैक्सीन लगवा सकते हैं?
A: यदि आप कोविड वैक्सीन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद किसी कारण वस् रजिस्टर्ड डेट पर वैक्सीन नहीं लगवा पाते तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आपको पुनः से Cowin पोर्टल पर जाके अपने नजदीकी  सेंटर पर available स्लॉट को बुक करना होगा। स्लॉट बुक होते ही आप पुनः वैक्सीन लगवा सकते हैं। 

Q: एक ही तरह की वैक्सीन की डोज लेना जरूरी है?
A:  जी बिल्कुल, यह बहुत जरूरी है कि कोवै​क्सीन और कोविशील्ड में से जिस भी वैक्सीन की पहली डोज आपको लगी है उसी की दूसरी डोज लगे। कृपया पहली डोज लगने के बाद मिली पर्ची को संभाल कर रखें जिसमे आपको पहली डोज में लगी वैक्सीन का नाम लिखा होता है।

Q: क्या CoWIN के अलावा कोई मोबाइल एप्लीकेशन भी रजिस्ट्रेशन के लिए मौजूद है?
A: CoWIN के अलावा आप Arogya Setu से ही Covid Vaccination के लिए के रजिस्टर और appointment बुक कर सकते हैं। इसके अलावा और कोई भी एप्लीकेशन मौजूद नहीं है।

Q: क्या कोई व्यक्ति दूसरे जिले में कोविड वैक्सीन लगवा सकते है?
A: भारत में सभी नागरिक को, चाहे वह किसी भी प्रदेश का हो, वो अपने नजदीकी Covid Vaccination Center पर Online स्लॉट बुक करके या सेंटर पर सीधे जाकर वैक्सीन लगवा सकता है।

Q: क्या हम CoWIN पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद बदलाव कर सकते हैं?
A: जी हाँ, यदि आप कोई नई जगह शिफ्ट होगए हैं तो आप दोबारा से लॉगिन करके अपने एड्रेस में बदलाव कर सकते हैं।

Q: कोविड वैक्सीन के बाद क्या सावधानियां बरतें?
A: Covid Vaccine लगवाने के एक हफ्ता पहले और एक हफ्ता बाद आपको ध्रूमपान और शराब के सेवन से बचना चाहिए। ऐसा करने से वैक्सीन के द्वारा बनने वाली एंटीबाडी का प्रभाव ज्यादा असरदार और जल्दी होने की सम्भावना होती है।

निष्कर्ष :

इस ब्लॉग पोस्ट को लिखने का मुख्य उद्देश्य 18+ वाले Online कोरोना वैक्‍सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें और Covid Vaccine Registration के बाद अपॉइंटमेंट कैसे बुक करें? अपने नजदीकी Covid Vaccine Centre पता करने  की पूरी जानकारी आपको देना है।  अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो कृप्या इसे दूसरों में जरूर शेयर करें जिससे अन्य लोगों को   रजिस्ट्रेशन की जानकारी मिल सके और वे अपना और अपने परिवार को Covid Vaccine लगवा सकें । यदि आपके पास कोई सवाल या सुझाव हो तो comment box में जरूर बताएं।

मास्क का प्रयोग करें!

घर में रहें , सुरक्षित रहें!