Digital Gramin Seva Kya Hai? || DGS Registration Process
दोस्तों बहुत से लोग CSC Center के लिए एप्लाई करते हैं, लेकिन उन्हें आईडी प्राप्त नहीं होती है। तो ऐसी स्थिति में Digital Gramin Seva (DGS) सेंटर खोलना उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। यह केवल आपको रोजगार ही प्रदान हीं नहीं करता है, बल्कि इन केंद्रों के जरिए आप अच्छा खासा वेतन भी पा सकते हैं। आप यह केंद्र खोलकर CSC Kendra के मुकाबले ज्यादा धन कमा सकते हैं।
Digital Gramin Seva यानी CSC जिसे हम कॉमन सर्विस सेंटर भी कह सकते है।
यहां पर Government और Banking संबधित सारी सेवाएं प्रदान की जाती है। यह एक प्रकार का डिजिटल केंद्र है जिसे आप अपने गांव में भी खोल सकते है।
डिजिटल सेवा केंद्र खोलने के लिए आपको एक डिजिटल सेवा रजिस्ट्रेशन फॉर्म (DGS Registration form ) भरना होता है। इसके बाद आपको आपके डिजिटल कनेक्ट पोर्टल का लॉगिन अकाउंट और पासवर्ड दिया जाता है। यह डिजिटल सेवा लॉगिन आईडी और पासवर्ड आपके डिजिटल सेवा केंद्र की सुविधाएं प्रदान करता है।
Digital Gramin Seva Registration ( DGS Registration )
Digital Gramin Seva Registration तीन प्रकार से किया जाता है जो निम्लिखित हैं –
- रिटेलर रजिस्ट्रेशन
- डिस्ट्रीब्यूटर रजिस्ट्रेशन
- मास्टर डिस्ट्रीब्यूटर रजिस्ट्रेशन
- यदि आप रिटेलर (Retailer) बनते हैं तो आपको 1,080 रूपए फीस के रूप में देना होते हैं। जिसके बाद आप अपना काम शुरू कर सकते हैं। यह बन टाइम चार्ज होता है इसके बाद आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाता है।
- इसके अलावा आप Distributor बनते हैं तो आपको 5,900 रूपए फीस का भुगतान करना होगा।
- Super Distributor बनने के लिए आपको 11,800 रूपए फीस के रूप में जमा करना होते हैं।
(Documents)
- आधार कार्ड (फ्रंट- बैक दोनों)
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर।
- सबसे पहले आपको डिजीटल ग्रामीण सेवा की अधिकारिक वेबसाइट Digitalgraminseva.in पर जाना है।
- जिसके बाद आपको डिजीटल ग्रामीण सेवा के होम पेज पर दिए गए registration ऑपशन पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद आपके सामने एक टैब खुलेगा, जहां पर आपको पूछी गयी सारी डिटेल
( अपनी – दुकान का नाम,अपना नाम,मोबाइल नंबर,ईमेल पता,आधार नंबर,पैन नंबर,दुकान का पता आदि ) सही-सही भरना है साथ ही मांगे गए जरूरी दस्तावेज जोड़ देने है।
क्या आप भी शेयर मार्केट निवेश करके पैसे कमाना चाहते हैं ? शेयर मार्केट क्या है ? की पूरी जानकरी
Mutual Fund क्या है? जानिए और निवेश कीजिए
Digital Gramin Seva पर कौन सी सेवाएं उपलब्ध है?
Recharges
AEPS(Aadhar Enabled Payment System)
Money Transfer
BBPS
Credit Card Bill Payment
Insurance Bill Payment
LIC Bill Payment
Insurance Enrollment
Micro ATM
Andriod ATM Machine
KIOSK Banking & CSP Apply
Prepaid Card Apply
Online Account Opening
Loan
Travel Services
Hotel Booking
Bus Booking
Flight Booking
IRCTC
Pan Card
NSDL
UTI
State Certificate
Income Certificate
Caste Certificate
Death & Birth Certificate
Domicile Certificate
Disability Certificate
Other Certificate
GST Suvidha Kendra
New GST Registration
GST Return
Company Registration
TDS
यह भी पढ़ें:
Other Services
Voter ID
Driving License
Passport
Food License Enrollment
E Commerce
EPFO
Online FIR
White Label
Benefits
- आप डिजिटल ग्रामीण सेवा केंद्र खोल कर अच्छा व्यापार शुरू कर सकते हैं,आप आराम से महीने का 25,00 से 30,000 प्रति माह कमा सकते हैं।
- डिजिटल ग्रामीण सेवा से जुड़ने के बाद फ्यूचर में आपको बहुत फायदे होंगे,जैसे अगर आपने रिटेलर ID ले रखी है और आप डिस्ट्रीब्यूटर बनना चाहते है तो आपको डिस्ट्रीब्यूटर ID के लिए आपको 5900 नही देने होंगे, सिर्फ 5000 देने होंगे।
Digital Gramin Seva Customer Care Number
8447744774, 8882898989,8383928391
निष्कर्ष :
Digital Gramin Seva Kya Hai? Digital Gramin Seva DGS Registration ब्लॉग article को लिखने का मुख्य उद्देस्य रोजगार सम्बंधित छोटे छोटे नए अवसरों की जानकारी को आम जन तक पहुँचाना है।
जानकारी कैसी लगी ? Comment बॉक्स में जरूर बताएं। जानकारी को शेयर जरूर करें।
आपके Comment प्रेरणास्रोत हैं-
Author :
रोज़गार का एक अच्छा विकल्प है और ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधा प्रदान करने का अच्छा तरीका.
Ha Ji Bilkul.
Hello jankari4u.in
Make Delicious African Soups Like a Pro in your own kitchen!
Indulge in becoming an expert at creating various and flavorful forms of Ghanaian Soups using tasty ingredients such as Tomatoes, Peanuts, Spinach, and more, through easy-to-follow cookbooks!
Browse Our Books https://zeep.ly/bLjg1
Thanks, Melodee Beane
If you no longer wish to hear from us, please reply to this email.
Pingback: CAG क्या है ? | CAG की स्थापना कब हुई, कार्य और शक्तियाँ क्या हैं ? - Jankari4U