Demat Account क्या होता है? | Demat account के फायदे क्या हैं?
Demat Account क्या है? Demat Account का क्या फ़ायदा है?
आज के समय में मोबाइल internet लगभग हर सभी के पास है जिससे वे जब चाहे जहां चाहें किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकते हैं लेकिन सभी जानकारी का हमारी आपकी बोलचाल की भाषा में मिलना लगभग नामुमकिन है। जिस प्रकार मैं अपने पिछले ब्लॉग Stock Market क्या है? से जुड़ी जानकारी एक सरल भाषा में आप सभी तक पहुँचाने में सफल रहा हूँ, आज का मेरा आर्टिकल स्टॉक मार्केट से ही जुड़े एक पेहलु Demat Account क्या होता है? Demat Account in Hindi से आपको एक सरल भाषा में रूबरू कराना है।
आज हम जानेगें कि Demat Account Kya Hai?, Demat Account की जरुरत क्यों पड़ी, इसका स्टॉक मार्केट से क्या सम्बन्ध है?,डीमैट अकॉउंट कैसे काम करता है? और सबसे जरूरी उनके लिए जो स्टॉक मार्केट में निवेश करना चाहते हैं।
इन सभी बिंदुओं पर हमेशा की तरह सीधे और सरल भाषा में जानकारी आप सभी तक पहुँचाना जानकारी4U का संकल्प है। तो बिना देर किए आइए शुरू करते हैं –
जानकारी में आज
Demat का क्या मतलब है? What is DEMAT meaning in Hindi
Demat account के बारे में जानने से पहले Demat क्या है? ये जानना जरूरी है जिससे आगे की जानकारी को समझना आपके लिए आसान हो जाएगा।
DEMAT को पूर्तयः DEMATERIALISATION कहते हैं जिसका अर्थ है “कागज रहित करना ”, यानि की शेयर के कागजी रूप को बदल कर Digitalised करना या उन्हें Dematerlize करना , इस सम्पूर्ण प्रोसेस को DEMATERIALISATION इन शार्ट DEMAT केहते हैं।
DEMAT Account क्या होता है? | Demat Account in Hindi
जिस प्रकार से हम अपने पास रखे हार्ड कॅश को dematerialize करने के लिए , जिससे उसकी सुरक्षा बढ़ सके साथ ही लेन-देन करने में सहूलियत हो सके हम बैंक में अकाउंट खुलवाते हैं उसी प्रकार से शेयर / Equities की स्टॉक मार्केट में खरीद-फरोख के दौरान उन्हें एक जगह रखने की सुविधा के लिए जिस अकॉउंट को उपयोग में लाते हैं उसे डीमैट अकॉउंट कहते हैं। Demat Account में आपके शेयर को Dematerialize करके डिजिटल रूप में सेव कर दिया जाता है।
शेयर बाजार में निवेश करने के लिए डीमैट जरूरी होता है क्योंकि शेयर खरीदने और बेचने पर शेयर डीमैट अकाउंट से ही संचालित होते हैं। ट्रांजैक्शन के 2 दिन बाद ही शेयर डीमैट अकाउंट में आ जाते हैं।
ऊपर लिखित जानकारी से हमें Demat अकाउंट का Stock मार्केट से सीधे सम्बन्ध होने का भी ज्ञात होता है क्युकी स्टॉक मार्केट में यदि आपको निवेश करना है तो खरीदे शेयर को रखने के लिए Demat Account का होना अनिवार्य है।
Demat Account की क्यों जरुरत पड़ी?
स्टॉक मार्केट जब वजूद में आया उस समय टेक्नोलॉजी का इतना विस्तार नहीं हुआ था नाही Digitalised करने का कोई माध्यम था। उस समय शरहोल्डर्स को कम्पनीज एक प्रकार का कागजी सर्टिफिकेट सबूत के तौर पर देती थीं जिसे शरहोल्डर्स Future में दिखा के अपने शेयर बेच सकते थे।
इस पूरी प्रक्रिया में कुछ प्रमुख ख़ामियाँ थीं , जैसे –
पहली खामी यह थी कि Certificate कागज़ रूप में होते थे जिससे certificate के ख़राब होने , खो जाने , चोरी होने का खतरा रहता था। शेयर होल्डर पर एक अतिरिक्त ज़िम्मेदारी उन्हें संभाल कर रखने की बढ़ जाती थी। Demat अकाउंट होने से शेयर को आसानी से सेव करना आसान हो गया और उनकी सुरक्षा भी बढ़ गई।
दूसरी खामी शेयर के खरीदने और बेचने की थी क्युकी शेयर physical रूप में होते थे ,यदि किसी को शेयर बेचना या खरीदना हो तो उन्हें पहले जांच के एक official और लम्बे प्रोसेस से गुजरना होता था ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके की शेयर्स सही निवेशक के पास ही जा रहे। Demat Account के माध्यम से शेयर्स को आसानी से और कम समय में खरीदना और बेचना आसान हो गया।
तीसरी खामी को दूर करना सबसे जरूरी था ,स्टॉक मार्किट को सुचारु रूप से चलाने के लिए ट्रैकिंग सिस्टम का आसान होना बहुत जरूरी था। कंपनियों को अपने शेयर्स और शेयर्ड होल्डर्स को ट्रैक करने के लिए पहले ज्यादा लोगों की जरुरत पड़ती थी साथ ही गलती और हेरा – फेरी की सम्भावना भी रहती थी। डीमैट अकाउंट होने से सभी शेयर्स और उनके शरहोल्डर्स को ट्रैक करना बहुत आसान हो गया।
National Stock Exchange ने 1996 से ही शेयर होल्डर्स को Demat Account में शेयर्स को जमा करवाने के निर्देश दे दिए थे।
यह भी पढ़ें :
- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड क्या है? || Sovereign Gold Bond (SGB) Scheme in Hindi
- NIFTY 50 क्या है? NIFTY 50 कैसे बनता है?
- SIP क्या है ? | What is SIP in Hindi | सिप कैसे शुरू करें ?
Demat Account कैसे काम करता है?
Demat account आपके बैंक खाते की तरह ही काम करता है। जिस प्रकार से आप अपने पैसों को बैंक में सेव करके रखते हैं और जरुरत पड़ने पर Online transaction करके कुछ भी खरीद सकते हैं उसी सिद्धांत पर Demat Account के माध्यम से शेयर के transaction किए जाते हैं।
Demat Trading Account कहाँ और कैसे खोलें?
आज के इस digital समय में हर चीज की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है। Demat Account भी हम online banking की तरह उपयोग में ला सकते हैं और खुलवा भी सकते हैं।
आज मार्केट में कई discount ब्रोकर companies हैं जो online mode के जरिये आपका अकाउंट खोलती हैं, जैसे
जानकारी के लिए जरूर पढ़ें : DEMAT Trading Account कैसे खोलें ?
**आप अपने बैंक के द्वारा भी डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं लेकिन उनका मेंटेनेंस चार्ज थोड़ा ज्यादा होता है।
Demat Account का क्या फ़ायदा है ?
- यदि आप स्टॉक मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो Demat अकाउंट होना अनिवार्य है।
- Demat Account होने से शेयर चोरी नहीं होते है नाही Physical certificate की तरह ख़राब होने का कोई डर होता है।
- शेयर के खरीद और बेच में किसी प्रकार का धोखा नहीं होता।
- निवेशक अपने शेयर्स को जब चाहे जहा चाहे ट्रैक कर सकता है।
निष्कर्ष :
उम्मीद करता हूँ आज आप सभी को Demat Account क्या है? What is Demat Account in Hindi से जुड़ी जानकारी और डीमैट अकॉउंट कहाँ और कैसे खुलवाए? से जुड़े सवालों की जानकारी देने में सफल रहा हूँ।
किसी प्रकार की कोई जानकारी इस आर्टकिल में अपडेट करनी हो जो आप को लगता है यह होना जरुरी है ,कृपया कमेंट बॉक्स में बताएं।
अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो कृपया इसे नीचे दिए सोशल platform के जरिए शेयर करें ताकि ये जानकारी औरो तक भी पहुंच सके।
बहुत दिनों से डिमैट एकाउंट खुलवाना चाहता था,पर कैसे खुलवाए या किस कंपनी का अच्छा है।ये सब जानकरी आपके माध्यम से मिली।अब अगले ब्लॉग पे आपके कैसे ट्रेडिंग शेयर किया जाए उसके बारे में ििइन्तेजार रहेगा
शुक्रिया भाई , जरूर खुलवाएं और निवेश ही भविष्य है।
Ye mere liye ek nayi information hai or ho skta hai kayi logo k liye hogi.. So thank you..!!!
मकसद भी वही है।